गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसंत कबीरनगर

संतकबीरनगर : जोरवा, जब्बार, जमोहरा, कम्हरिया ग्राम पंचायतों में सोशल ऑडिट की बैठक शांतिपूर्ण हुआ सम्पन्न

दैनिक बुद्ध का संदेश
संतकबीरनगर। मेहदावल ब्लाक के ग्राम पंचायत में सकुशल संपन्न हुआ सोशल ऑडिट बैठक। पारदर्शिता, सहभागिता एवं जवाबदेही के अनुपालन में विकास खंड मेहदावल अन्तर्गत ग्राम पंचायत जोरवा में सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन किया गया। जहां पर सोशल ऑडिट टीम द्वारा दो दिनों तक गांव में हुए विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन किया गया तत्पश्चात आज तीसरे दिन ग्रामीणों के साथ खुली बैठक कर सोशल ऑडिट टीम द्वारा ग्रामीणों के समक्ष एमआईएस रिपोर्ट को पढ़कर सुनाते हुए पीएम आवास एवं मनरेगा के तहत गांव में हुए विकास कार्यों का क्रमानुसार ऑडिट किया गया। तथा टीम कोऑर्डिनेटर द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करते हुए सामाजिक अंकेक्षण के मूल उद्देश्यों को बताया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान साधना देवी, प्रधान प्रतिनिधि राम रतन, सचिव गिरिजेश कुमार यादव, रोजगार सेवक नीलम पांडे, सोशल आडिट टीम के कोऑर्डिनेटर शालिनी त्रिपाठी, ज्.।. अनिरुद्ध कुमार यादव, वरिष्ठ समाजसेवी पप्पू पाण्डेय, रामनाथ पांडे राजेंद्र पांडे शिवनाथ पांडे, कतवारू साहनी, लाल जी, रामकृपाल, नागेश्वरी, गायत्री, बच्ची, लक्ष्मीना एवं टीम सदस्यों सहित आदि ग्रामीण उपस्थित रहे। इसी दौरान जमोहरा, कम्हरिया, जब्बार में सोशल ऑडिट की बैठक शांतिपूर्ण हुआ संपन्न। इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान सीमा यादव, प्रधान प्रतिनिधि संदीप यादव, बाबूराम यादव, सचिव सरमद खान, सोशल आडिट टीम के कोऑर्डिनेटर सत्यभामा मिश्रा, ज्.।. राम बेलास, रोजगार सेवक बिंदेश कुमार, शिव प्रकाश, राजकुमार, ज्ञानमती, किसा, सुभावती कल्पनानाथ, राम सजन, छिनक एवं टीम सदस्यों सहित आदि ग्रामीण उपस्थित रहे। इसी दौरान कम्हरिया में ग्राम प्रधान अब्दुल्ला खान, सचिन अभिनव रवि वस्त, तल्लू पासवान, रहमत अली, रिंकू मिस्त्री हनीकुर, अतुल्ला, साबिर अहमद यदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button