गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबाराबंकीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बाराबंकी : ब्लॉक स्तरीय टी एल एम कार्यशाला का समापन

दैनिक बुद्ध का संदेश
बाराबंकी। देवा क्षेत्र के बीआरसी केंद्र पर तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन खंड शिक्षा अधिकारी रामनारायण यादव द्वारा किया गया कक्षा 1 व 2 के बच्चों को निपुण बनाने के लिए प्रयुक्त रोचक ज्स्ड निर्माण के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके प्रथम दिवस तुकांत शब्द, स्टोरी कार्ड, संख्या कार्ड, द्वितीय दिवस दूर और पास के चित्र कार्ड, अंदर और बाहर के चित्र कार्ड, वन आफ वन कॉरेस्पोंडेस, पैटर्न शेप कार्ड तथा तृतीय दिवस मास्क निर्माण, क्रमबद्धता, चरण बद्धता के बारे में ज्स्ड निर्माण और उनके प्रयोग के बारे में बताया गया जिसका सभी प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक निर्माण किया और प्रदर्शन किया।

खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस उत्साह के साथ आप लोगों ने इस कार्यशाला में टी एल एम का निर्माण किया है। वह उत्साह विद्यालय में भी बना रहना चाहिए जिससे कि विद्यालय में शिक्षण रुचिकर लगे और बच्चों में अधिगम की क्षमता का विकास हो सीखने की ललक जागृत हो। प्रशिक्षक सुधारानी, प्रियंका श्रीवास्तव, विवेक वर्मा, अलका श्रीवास्तव, आभा प्रजापति व कृति श्रीवास्तव ने रुचिकर कार्यशाला का संचालन किया। जिनका सहयोग सीमा सावलानी और प्रदीप मिश्रा ने किया इस अवसर पर मंजू वर्मा, ओम प्रकाश, प्रीति वर्मा बबीता देवी, प्रीति वर्मा, भावना श्रीवास्तव, मो असलम, उषा रानी, सृष्टि मौर्य, राश्वी बलियान, अंकित, संगीता भारती आदि अध्यापक उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button