सिद्धार्थनगर : खुनियांव ब्लॉक पर सामुदायिक मीटिंग का आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। शुक्रवार को खुनियांव ब्लॉक, सिद्धार्थनगर के गाँव मैंनभरिया मे नदपबबम िके सहयोग से सामुदायिक मीटिंग का आयोजन 19/11/22 से शुरू हो रहे विशेष टीकाकरण अभियान के लिए किया गया, जिसकी शुरुवात एएनएम विभा मिश्रा द्वारा टीकाकरण कार्यक्रम के विषय मे जानकारी देकर की गयी।
यूनिसेफ के बी एम सी धीरज कुमार श्रीवास्त व द्वारा टीकाकरण मे दी जाने वाली वेक्सीन के विषय मे जानकारी गयी, यूनिसेफ के जिला समनव्यक अमित शर्मा द्वारा बताया गया की नियमित टीकाकरण करवाने से बच्चे कम बीमार पड़ते है और सेहत ही खुदा की नेमत है सम्बन्धि बताओ पर चर्चा की गयी, यूनिसेफ के मण्डल समनव्यक द्वारा समुदाय टीकाकरण के सम्बन्धित समुदाय द्वारा पूछे गये सवालों के जवाव दिये गये, इस अवशर पर ग्राम प्रधान जवाहर लाल, मीरा सुशीला, जबुन्निशा, अब्दुल खालिद, जैसमोहम्मद, साफिया, विनोद आदि लोग उपस्थित रहे।