गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर: पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द ने प्रोन्नत हुए उप-निरीक्षक को स्टार लगाया, दी बधाई

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। बुद्धवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द ने उप-निरीक्षक के पद से निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत हुए जनपद के 16 उप-निरीक्षकगण को स्टार लगाया एवं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बुद्धवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स सिद्धार्थनगर सभाकक्ष में अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर ने उप-निरीक्षक से निरीक्षक पद पर प्रोन्नत हुए कुल 16 पुलिसकर्मियों को स्टार लगाया गया

एवं निरीक्षकगण से क्षेत्र में पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी व सच्चे लगन से कार्य करने हेतु प्रेरित किया। जिसमें कृपाशंकर मौर्य, सूरजनाथ सिंह, दिनेश यादव, बांकेलाल, सुभाष यादव, शिवधारी, ओमप्रकाश तिवारी, शशि प्रकाश सिंह, जयप्रकाश दूबे, राम दरश यादव, दिलीप कुमार यादव, वीरबहादुर यादव, सतीश कुमार सिंह, पंकज कुमार पाण्डेय, राजेश कुमार तिवारी, शिव कुमार यादव, मुख्य रूप से रहे।

Related Articles

Back to top button