उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : बकायेदार का भूमि नायब तहसीलदार ने किया कुर्क
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। उपजिलाधिकारी सदर डॉ0ललित कुमार मिश्र के आदेश पर नायब तहसीलदार विजय कुमार श्रीवास्तव ने ग्राम सजनी के गाटा संख्या 67 क्षेत्रफल 0.9360हे0 में से 0.2340 हे0 भूमि गोविंद पुत्र रामबिलास निवासी ग्राम सियरापार कि स्तम्प कमी के बकाए 604540 रुपये के एवज में जमीन कुर्क किया गया।इस अवसर पर राजस्व संग्रह अमीन शिवानन्द तिवारी, अशोक तिवारी,क्षेत्रीय लेखपाल श्रद्धा सुमन सिंहउपस्थित रहीं। उपजिलाधिकारी सदर डा0 ललित कुमार मिश्र ने जो भी सरकारी बकायेदार बकाया जमा नही करेगा उसकी जमीन कुर्क की जाएगी।