गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

परीक्षा का हवाला देते हुए छुट्टी लेकर ग्राम विकास अधिकारी पहुंचे दुबई की सैर पर

बुर्ज खलीफा के सामने सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में किया पोस्ट

 

दैनिक बुद्ध का सन्देश

बहराइच | मोहम्मद अकदस विकासखंड शिवपुर अंतर्गत ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं जिन्होंने विगत दिनों परीक्षा का हवाला देकर विभाग से अवकाश स्वीकृत करवाकर बुर्ज खलीफा दुबई की सैर पर चले गए और जब इन्होंने बुर्ज खलीफा के सामने सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया | तत्पश्चात कतिपय समाचार-पत्रों में इस सम्बन्ध में खबर प्रकाशित होने पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर को जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये।सीडीओ के निर्देश पर प्रकरण की जांच कर रहे जिला विकास अधिकारी राज कुमार ने बताया कि कार्यालय द्वारा 26 जून 2024 को कारण बताओ नोटिस जारी कर सम्बन्धित कार्मिक से एक सप्ताह के अन्दर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। तब ग्राम विकास अधिकारी द्वारा 03 जुलाई को स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया गया लेकिन प्रस्तुत किये गये स्पष्टीकरण के सन्तोषजनक न पाये जाने तथा उच्चाधिकारियों को गुमराह करके परीक्षा अवकाश लेकर विभागीय अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त किये बगैर विदेश जाने का आरोप तय करते हुए ग्राम विकास अधिकारी मो. अकदस के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित कर तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर विकास खण्ड नवाबगंज से सम्बद्ध कर दिया गया |

Related Articles

Back to top button