उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यरामपुर
रामपुर : लोहा भोलानाथ में चला दस्तक अभियान
दैनिक बुद्ध का संदेश
मिलक/रामपुर। दस्तक अभियान के उपलक्ष में समस्त आशाएं घर-घर जाकर बुखार के रोगियों की तलाश कर रही हैं एवं बुखार ग्रस्त व्यक्तियों की जाँच कराकर उपचार कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जन समुदाय को डेगू एवं मलेरिया से बचाव एवं उपचार हेतु जागरूक किया जा रहा है। मिलक चिकित्सा अधीक्षक डा० बासित अली द्वारा दस्तक अभियान मानीटरिंग के दौरान के साथ लोहा भोलानाथ ग्राम पंचायत में पहुँच कर ग्राम बासियों से बुखार के सम्बन्ध में जानकारी लेकर बुखार के प्रति लोगो को जागरूक किया गया। टीम द्वारा बताया गया किसी भी व्यक्ति को बुखार आए तो तुरन्त सरकारी अस्पताल में पहुँच कर जांच कराएं और मच्छरदानी लगाकर ही सोए। और साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखें। डॉ० बासित अली द्वारा बीमारियों से बचने के लिए गांव के लोगो को जानकारी देकर अवगत कराया।