गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सोहास बाजार : शिक्षा माफियावो द्वारा छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़

गोविन्द वर्मा/दैनिक बुद्ध का संदेश
सोहास बाजार। शिक्षा माफिया द्वारा छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।जहाँ सरकार द्वारा अच्छी शिक्षा देने के लिए प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का आधुनिकीकरण कर रही है।आधुनिक उपकरणों द्वारा छात्रों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देकर उच्च स्थानों पर देखना चाहती है।

लेकिन शिक्षा माफिया द्वारा बच्चों के भविष्य को कौन कहे उनके जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।सदर विकास क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पंटनी जंगल के प्राथमिक विद्यालय गोसाईं पुर में लाखों रुपये की लागत से नव निर्माण हो रहे विद्यालय भवन का नींव जितना होना चाहिए उतना नहीं है। इसके अलावा घटिया किस्म का ईंटों का प्रयोग करके निर्माण कार्य जारी है।नींव का वीम बिना सरिया (छड़) डाले ही वीम लगा दिया गया है।इसके अलावा पिलर में सिर्फ एक ही छड़ लगा कर दीवार खड़ा किया जा रहा है। ऐसे मानक विहीन विद्यालय भवन के भविष्य पर कितना विश्वास किया जाय वक्त ही बताएगा। ऐसे विद्यालय में छोटे छोटे, नन्हे मुन्ने बच्चे बैठ कर शिक्षा ग्रहण करेंगे तो उनके जीवन के साथ खिलवाड़ ही होगा।इसके जिम्मेदार अंजान बने हुए हैं।

Related Articles

Back to top button