बर्डपुर : नगर पंचायत कपिलवस्तु से भारतीय जनता पार्टी प्रमिला देवी के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन
ऐतिहासिक मतों से विजय दिलाकर मोदी योगी के ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की अपील
दैनिक बुद्ध का संदेश
बर्डपुर,सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत कपिलवस्तु से भारतीय जनता पार्टी प्रमिला देवी के चुनाव का कार्यालय का उद्घाटन पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार कुंवर ने किया। उद्घाटन के पश्चात मंडल अध्यक्ष नितेश पाण्डेय की अध्यक्षता में बर्डपुर मंडल के कार्यकर्ताओं ने उपस्थित अतिथियों को बड़ी माला के साथ भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार कुंवर ने प्रमिला देवी के समर्थन में अपील करते हुए कहा की देश में यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अंत्योदय की परिकल्पना को साकार करते हुए सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वाश के ध्येय के साथ देश व प्रदेश का संपूर्ण विकास हो रहा है। आज हमारा देश नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया का नेतृत्व करने की क्षमता के साथ विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार के नीतियों विचारों एवं योजनाओं को नगरीय क्षेत्रों में पहुंचाने को लेकर सभी को एक मत होकर भाजपा प्रत्याशी प्रमिला देवी के चुनाव चिन्ह कमल का फूल पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाते हुए ट्रिपल इंजन की सरकार बनानी होगी। और वह ट्रिपल इंजन की सरकार के बदौलत ही निकाय क्षेत्र का संपूर्ण विकास संभव होगा। इस दौरान पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र पाण्डेय ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को बूथ विजय अभियान के तहत योजना बनाते हुए टोलियों में जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजय दिलाने की अपील किया। उद्घाटन कार्यक्रम को निकाय चुनाव प्रभारी जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेन्द्र प्रताप सिंह, सदर विधायक प्रतिनिधि सत्यप्रकाश राही, मंडल प्रभारी सिद्धार्थ पाठक, भाजपा नेता अरविंद उपाध्याय , जिला पंचायत सदस्य सबलू साहनी, पूर्व सैनिक बृजेश सिंह ने संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील किया। कार्यक्रम का संचालन अजय उपाध्याय ने किया। इस दौरान जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ फूलचन्द्र जयसवाल, मंडल अध्यक्ष लोटन दृगणारायण सिंह, मुक्ति नारायण पाण्डेय, अमित उपाध्याय राहुल गुप्ता, अभिषेक कसौधन, विवेक गोस्वामी, अभिनव पाण्डेय, संतोष उपाध्याय, राजकुमार चौधरी, राधेश्याम जयसवाल, मोती जयसवाल, विजय जयसवाल, रमेश यादव, सुरेंद्र यादव, रमेश जयसवाल, कृष्णकुमार त्रिपाठी, श्री राम गुप्ता, सतीश जयसवाल, त्रियुगीनारायण दुबे, हृदयनारायण पाण्डेय, सोनू गौड़, धीरज मिश्रा, धर्मेंद्र मिश्रा, आशीष गिरी, बेचन कुमार, अर्जुन शर्मा,प्रतिमा मिश्रा, आरती देवी, प्रियंका, रामरती, उर्मिला देवी, सरोज, राम अवतार चौधरी, राजेंद्र विश्वकर्मा, शिवम मिश्रा, अफजल हुसैन, गुड्डू मिश्रा, श्यामबिहारी मिश्रा, शैलेश सिंह, सर्वजीत चौधरी, आशीष मिश्रा, शिवम मिश्रा, विनय राव, रामकेश कन्नौजिया, दिनेश साहनी, राजू यादव, राकेश कुमार, रामबिलास सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं समर्थक मौजूद रहे।