गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसंत कबीरनगर

संतकबीरनगर : मेहदावल ब्लाक में बिना चढ़ावा चढ़ाएं नहीं होती है फाइलें पास

कर्मचारी के साथ फाइल पास न करने का वीडियो का सोशल मीडिया पर वायरल

दैनिक बुद्ध का संदेश/रामबेलास प्रजापति
संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है लेकिन यूपी के संत कबीर नगर जिले में रिश्वतखोर कर्मचारियों को ना योगी सरकार का डर है, ना कानून का खौफ बिना चढ़ावा चढ़ाए नहीं सुनी जाती है फरियादियों की फरियाद।ताजा मामला मेहदावल ब्लाक से है जहां प्रधानों का शोषण इस कदर हो रहा है कि बिना रिश्वत लिए ग्राम प्रधानों की कोई भी फाइल पास नहीं की जाती है. ब्लॉक का एक कथाकथित कर्मचारी ने एक ग्राम सभा के प्रधान की फाइल रिश्वत न देने की वजह से फाइल पास करने में आनाकानी किया है वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हुआ बादल।

ऐसे तमाम ग्राम प्रधान है जो ब्लाक कर्मचारियों से तंग आ चुके हैं सवाल यह है कि क्या खंड विकास अधिकारी को इस बात की जानकारी नहीं है या उनके द्वारा नामित किए गए रिश्वतखोर कर्मचारी रिश्वत न पाने की वजह से फाइल को टालमटोर करते रहते हैं सूत्रों की माने तो ऊपर तक मोटा रकम कमीशन के तौर पर भेजा जाता है। विधिवत प्रतिशत तय किया गया है कि किस काम पर कितना कमीशन लिया जाएगामेहदावल वीडियो के स्थानांतरण के बाद कुर्सी तो खाली है, लेकिन फाइलों को आनन-फानन में निपटाया जा रहा है। कहीं ना कहीं ब्लॉक परिसर से रिश्वत का बदबू निकल रहा हैस अगर यह बदबू लखनऊ तक गया तो ऐसे कई कर्मचारी किसी न किसी दिन नाप दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button