डुमरियागंज : सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, प्रतियोगिता में शामिल हुए 250 परीक्षार्थी
दैनिक बुद्ध का संदेश
डुमरियागंज। बैदौला चौराहा स्थित रमा टेक्निकल कॉलेज में रविवार को आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कुल 250 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा परिणाम आने के बाद आगामी तिथि में विजयी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए कॉलेज के डायरेक्टर शमशेर आलम ने बताया कि विगत 19 वर्षों से वह सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों के अंदर जनरल नॉलेज से संबंधित जानकारी को बढ़ावा देना और उन्हें आगामी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए निपुण बनाना है। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में तमाम ऐसे प्रतिभावान छात्र हैं जिन्हें मार्गदर्शन न मिलने के कारण वह आगे नहीं बढ़ पाते हैं ऐसे छात्रों को आगे लाना उनका उद्देश्य है। उन्होंने यह भी बताया कि तिथि निश्चित होने के बाद परीक्षा फल में जो प्रतिभागी बच्चे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान सहित टॉप टेन में जगह बनायेगे उन्हें बाद में कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में परमानंद मौर्य, दिलीप यादव ,आरजू फारुकी, समीम फारुकी, फहीम, आजम खान, श्री मैम, गुलाम सुभानी, अब्दुल हादी, आर्यन चौधरी, आसिफ फारूकी, नादिर फारूक आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।