गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
देशधर्म / ज्योतिषसोनभद्र

सोनभद्र : शिखर’ को मिला काव्य गौरव सम्मान

 काशी के चौरासी पुस्तक के सृजन हेतु वाराणसी के शिखर काव्य गौरव सम्मान से अलंकृत

सोनभद्र : बीजपुर , काशी के चौरासी घाटों का सचित्र सृजन करने के लिए एनटीपीसी वाराणसी के सहायक प्रबंधक मानव संसाधन मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ‘शिखर’ उनकी कृति “काशी के चौरासी” उर्फ शिखर बनारस के घाट हेतु काव्य गौरव सम्मान 2021 से अलंकृत किया गया। उक्त सम्मान नोएडा के हिंदी दैनिक समाचार पत्र वर्तमान अंकुर द्वारा प्रदान किया गया। सोन साहित्य संगम के संरक्षक एवं रिहंद साहित्य मंच के महासचिव  मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ‘शिखर’ ने उक्त पुस्तक में वाराणसी के सभी घाटों का क्रमवार सचित्र वर्णन किया है जो अपने प्रकार की एक अलग कृति है। 
कवि, लेखक एवं साहित्यकार के रूप में ख्यातिलब्ध पुस्तक के रचनाकार समस्त घाटों का चित्र स्वयं लिया है। शिखर जी की कई पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं परन्तु शिखर जी की यह पुस्तक एक ऐसा संकलन है जिसमें वाराणसी के सभी घाटों से जनमानस को रुबरू कराने का प्रयास किया गया है। एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय में सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) के पद पर कार्यरत मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ‘शिखर’ द्वारा रचित उक्त पुस्तक के लिए दैनिक समाचार पत्र वर्तमान अंकुर के संपादक निर्मेश त्यागी ‘वत्स’ ने उक्त सम्मान प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button