गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : बागेश्वर धाम की यात्रा पर पैदल निकले श्रद्धालु के वापसी पर हुआ स्वागत

डुमरियागंज क्षेत्र के ग्राम बेवा हुसैन के गणेश अग्रहरि 15 जुलाई को बागेश्वर धाम की यात्रा पर निकले थे पैदल

दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। तहसील क्षेत्र का एक युवक जो छतरपुर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बागेश्वरधाम की महिमा से प्रभावित होकर उनके दर्शन हेतु पैदल यात्रा पर निकल पड़ा था, युवक का बागेश्वरधाम के दर्शनकर लौटने पर भव्य स्वागत अभिनंदन हुआ। तहसील क्षेत्र में ग्राम बेवां(बजरंगी चौक) निवासी गणेश अग्रहरि पुत्र स्व. देव नारायण ने 15 जुलाई को हनुमान मन्दिर बेवां(बजरंगी चौक) से अपनी पैदल यात्रा आरम्भ की और 1 अगस्त को बागेश्वर धाम पहुंचकर दर्शन के बाद पैदल ही 24 अगस्त को घर वापस लौटे है।शनिवार को सांय गणेश अग्रहरि के बागेश्वर धाम छतरपुर की 465 किलामीटर की पैदल यात्रा पूर्णकर दर्शन करने के बाद लौटने पर कृष्णपाल मिश्रा व कन्हैयालाल अग्रहरि की अगुवाई में क्षेत्र के लोगों द्वारा काफी उत्साह के साथ गाजे बाजे और डीजे के साथ स्वागत किया गया ।पैदल यात्रा से लौटे गणेश अग्रहरि ने बताया कि रास्ते में उन्हें किसी प्रकार की भी कोई परेशानी नहीं हुई, यात्रा के दौरान जहां भी रुकता था, लोग बागेश्वर धाम की पैदल यात्रा की बात सुनते ही बड़े प्रेम भाव से स्वागत, सत्कार करते हुए काफी सम्मान देते थे। इस दौरान महंत अशोक दास, शिवपूजन अग्रहरि, मनीष मिश्रा, रामसुरेश, चिनकू विश्वकर्मा, सुनील मौर्या, पाले मिश्रा, अतुल मिश्रा, अमित मिश्रा, शिवम् मिश्रा, दुर्गेश, वंशीलाल, राजेश यादव, राम कृपाल चौरसिया आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button