गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बस्ती : टी.एस.आई कामेश्वर सिंह ने बड़े वाहनों के चालकों यातायात संबंधी दी जानकारी, किया जागरूक

दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। प्रभारी यातायात कामेश्वर सिंह मय यातायात पुलिस टीम द्वारा द्वारा एडीजी यातायात द्वारा प्राप्त आदेश-निर्देशों के क्रम में बड़े वाहनों जैसे ट्रक, बस आदि कम स्पीड के वाहनों के चालकों व सहायक चालकों व कंडक्टरों को टोल प्लाजा बस्ती व छभ्-28 पर रोक कर समझाते हुए प्राप्त जागरूक किया गया कि वे सभी सदैव अपने साइड के दाहिने लेन को हमेशा खाली रखकर चलें, सदैव अपने साइड के बाएं लेन पर चलें जिससे ओवर स्पीड गाड़ियां आसानी से ओवरटेक कर सके, 3-वाहन चलाते समय शराब आदि का सेवन न करें व नशे के हालत में कदापि वाहन न चलाएं, वाहन चलाने के

दौरान नींद आने पर अपनी वाहन को लेआउट किसी भी होटल-ढाबा आदि पर खड़ी करके आराम करने के उपरांत गाड़ी चलाएं, उनके परिवार की याद दिलाते हुए उनकी महत्ता के बारे में बताते हुए सावधानी के साथ वाहन को चलाने के संबंध में बताया गया, स्वयं सुरक्षित रहें और अन्य दूसरों को भी सुरक्षित रखें, आदि अन्य यातायात संबंधी जानकारी देकर अभी तक बड़े अथवा भारी वाहनों जैसे ट्रक, बस आदि कम स्पीड के वाहनों के करीब 200 चालकों व सहायक चालकों व कंडक्टरों को जागरूक किया गया है।

Related Articles

Back to top button