रामपुर : गन्ना किसानों का पचास करोड़ रुपए दबाए बैठी है राणा शुगर मिल: शंखधार
दैनिक बुद्ध का संदेश
मिलक/रामपुर। भारतीय किसान संघ रामपुर के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने जिला गन्ना अधिकारी रामपुर से फ़ोन पर वार्ता करके राणा शुगर मिल करीमगंज से गन्ना किसानों का लगभग पचास करोड़ रुपए का बकाया दिलाने का आग्रह किया है साथ ही अति शीघ्र भुगतान न होने की दशा में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है।
आदेश शंखधार ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार चाहती है कि किसानों को गन्ना का भुगतान चौदह दोनों के अंदर मिले लेकिन गन्ना विभाग के ज़िम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत होने के कारण राणा शुगर मिल करीमगंज इसका पालन नहीं करती है जो कि किसान हित में नहीं है।
विभाग संगठन मंत्री रमेश चन्द्र ने कहा कि अगर सरकार के निर्देशों का पालन नहीं किया जाता है तो भारतीय किसान संघ रामपुर द्वारा राणा शुगर मिल करीमगंज के गेट पर बेमियादी धरना प्रदर्शन प्रारम्भ किया जाएगा जिसकी सभी ज़िम्मेदारी मिल प्रबंधन एवं गन्ना विभाग की होगी।