गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़संत कबीरनगर

संतकबीरनगर : स्कूल चलो अभियान एवं विशेष संचारी रोग दस्तक अभियान के प्रति किया गया जागरूक

दैनिक बुद्ध का सन्देश
संतकबीरनगर। स्कूल चलो अभियान एवं विशेष संचारी रोग दस्तक अभियान के ततह नगर पंचायत मेहदावल प्राथमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम बाराखाल के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली।

रैली के दौरान स्कूली बच्चों ने अपने हाथों में श्आधी रोटी खाएंगे स्कूल जरूर जाएंगेश्, श्गांव शहर का एक ही नारा शिक्षा है अधिकार हमारा, उत्तर प्रदेश में ठाना है साफ-सफाई अपनाना है। एवं बुखार में देरी पड़ेगी भारी आदि लिखे नारों की तख्ती लेकर लोगों को इसके बचाव के प्रति जागरूक किया। रैली से पहले प्रधानाध्यापक अजीत कुमार ने बच्चों को साफ सफाई पर ध्यान देने के लिए शपथ दिलाई और कहा कि ग्रामीणों से अपील किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने बच्चों को पढ़ने के लिए परिषदीय विद्यालयों में ही भेजें, क्योंकि ये बच्चे ही देश के भविष्य हैं और प्रदेश सरकार भी इन परिषदीय विद्यालयों को कान्वेंट स्कूलों जैसी सुविधाएं दे रही है। साथ ही साथ उन्होंने जेई, इंसेफेलाइटिस (दिमागी बुखार) से बचाव के लिए अपने आस-पास साफ-सफाई रखने की बात भी कहीं। उन्होंने कहा कि अगर गन्दगी के कारण बच्चों का स्वास्थ्य खराब रहेगा तो उनका मन और मस्तिष्क पढ़ाई में निश्चित तौर पर नहीं लगेगा। इसलिए आप सभी लोग अपने आस-पास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं। इस दौरान सहायक अध्यापक संजय कुमार जयसवर, एसएमसी अध्यक्ष विजय नाथ, शिक्षामित्र शकुंतला देवी व संयोगिता यादव सहित रसोईया अनीता देवी, ऊषा मनभावती, इंद्रावती,आदि मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button