गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़

गोण्डा: चोरी की घटनाओं का खुलासा, चोरी की योजना बनाते समय 02 शातिर चोर गिरफ्तार

कर्सर.................05 अदद चोरी की मोटरसाईकिले, 02 अदद मोटर पम्प, चोरी करने के उपकरण व 01 अदद अवैध तमंचा कारतूस बरामद

दैनिक बुद्ध को संदेश
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चोरी/वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु शातिर चोरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना खरगूपुर पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर चोरी की योजना बनाते समय 02 शातिर चोरों- 01. भरत बाजपेयी, 02. चिन्ताराम यादव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी करने के उपकरण, जामातलाशी के दौरान अभियुक्त भरत के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस व निशानदेही से 05 अदद चोरी की मोटरसाईकिल, 02 अदद मोटरपम्प बरामद किया गया। बरामद मोटरसाइकिलों के बारें मे पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाईकिलें हम लोग अलग-अलग जनपदों से चोरी किए है तथा आर्थिक लाभ कमाने हेतु मोटरसाईकिलों के नम्बर प्लेट बदलकर बेच देते है। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना थाना खरगूपुर में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

Related Articles

Back to top button