सिद्धार्थनगर : विद्यालय में आयोजित हुई मासिक अभ्यास वर्ग
दैनिक बुद्ध का संदेश
सोहास/सिद्धार्थनगर। संच महादेवा बाजार के अंर्तगत ग्राम पंचायत गनेरा में संच प्रमुख महादेवा बाज़ार के अगुवाई में एकल विद्यालय अभियान आचार्य मासिक अभ्यास वर्ग संच का अयोजन किया गया। जिसके अंर्तगत सभी आचार्य, आचार्या की मासिक मासिक बैठक ग्राम पंचायत गनेरा में स्तिथ राम प्रसाद त्रिपाठी के मकान में आयोजित की गई। जिसके अंर्तगत आचार्य आचार्या अपने द्वारा किये गए कार्यों की आख्या जेएमए करती हैं।
संच महादेवा बाजार के अंर्तगत ग्राम महूअवा फतुहवा, महादेवा बुजुर्ग, महादेवा खुर्द, सोतिया डाड़ी, सिसवा ग्रांट, देवपुर, आदि में ग्राम शिक्षा मन्दिर संचालित हैं। जिसके का मुख्य उद्देश्य गावों में पंच मुखी शिक्षा का विकास करना है। गांवों में संस्कार युक्त शिक्षा का निर्माण करना है। स्वामी विवेकानंद के स्वप्न भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए कार्य करता है। उक्त समय पर आचार्य प्रीती, निर्मला, संगीता यादव, मीना, राजेंद्र आदि आचार्या आचार्य उपस्थित रहे।