गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोंडादेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोंडा : किसानों की समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरना

दैनिक बुद्ध का सन्देश
गौरा चौकी,गोंडा। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव किशन बिहारी वर्मा ने ब्लॉक बभनजोत में किसानों से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर बभनजोत ब्लाक मुख्यालय गौरा चौकी में अनिश्चितकालीन धरना दिया है। उन्होंने किसानों की समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी मनकापुर से कई मांगे की है जिसमें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोमती यादव दौलतपुर ग्रांट के द्वारा संगठन के सम्मान टोपी व संगठन को भद्दी भद्दी गाली देने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया जाए।

छुट्टा जानवर को पकड़वा कर अभ्यारण में डाला जाए। ग्राम सभा रसूलपुर खान में तालाब का पानी खोडारे होते हुए विश्वही नदी में गिरता था नाले की सफाई की व्यवस्था की जाए। ग्राम सभा दौलतपुर ग्रांट में रामप्रकाश मौर्य अपने पट्टे की भूमि पर जब-जब मकान बनाने का प्रयास करते हैं गांव वाले गिरा देते हैं तहरीर खोड़ारे थाने पर दिया जा चुका है पुनः दीवार गिरा दिया गया है दीवार गिराने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। गौरा चौकी गिनी नगर में बिजली के जर्जर तारों को बदलवाया जाए। दौलतपुर ग्रांट गाटा संख्या 3202 कब्रिस्तान की भूमि पैमाइश करवा कर मेड़बंदी करवा दिया जाए तथा रामप्रकाश के पट्टे की भूमि पैमाइश करवा दिया जाए। विकासखंड बभनजोत के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आशा बहनों का 7 माह का वेतन रोक कर रखा गया है तत्काल भुगतान करवाया जाए। ग्राम पिपरा इस्माइल प्राथमिक विद्यालय पाठशाला में बच्चों को जाने के लिए काफी घूमकर जाना पड़ रहा है जो नहर बनाई गई है पाठशाला के सामने एक पुल की व्यवस्था की जाए सहित कई और समस्याओं के समाधान के लिए मनकापुर उप जिलाधिकारी से मांग की गई है। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के
जिला उपाध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान, तहसील अध्यक्ष मनकापुर योगेंद्र यादव, राधेश्याम वर्मा, अंबिकेश्वर प्रसाद, खजांची प्रसाद, रामजीत निषाद, मैंही लाल चौहान, बरकोटी चौहान, शिव शंकर निषाद, जमुना प्रसाद निषाद, रमजान अली, पूरन यादव, वकील मोहम्मद सहित कई लोग धरने में शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button