गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने आया हूँ- डॉ पवन मिश्रा

विकसित भारत संकल्प यात्रा में अधिकारियों समेत मंचासीन अतिथियों नें गिनाई सरकार की उपलब्धियां

दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। शनिवार को शोहरतगढ ब्लॉक के ग्राम पंचायत मुड़िला बुजुर्ग में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सरोज दूबे एवं प्रधान प्रतिनिधि कमलेश दूबे ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष व एमएलसी प्रतिनिधि डा.पवन मिश्र ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाने का कार्य मोदी एवं योगी सरकार कर रही हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचने की दिशा में उठाया गया एक बेहतरीन कदम है। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं के जीवन में खुशहाली आ रही है। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया।

आगे डॉ पवन मिश्रा नें यह भी कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विश्व गुरु बनाना है। देश का विकास गाँव के रास्ते से होकर जाता है। इसलिए हम सभी केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने आये है। उन्होंने यह भी कहा कि ज़ब गाँव में सभी लोग खुशहाल व संपन्न होंगे तो वाकई 2047 तक हमारा भारत विकसित हो जायेगा। साथ ही उन्होंने जनपद के शिक्षा व्यवस्था को आगे बढ़ाने की बात कही और अयोध्या के भव्य रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट के साथ भव्य राम मंदिर निर्माण के संदर्भ में लोगों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि सांसद प्रभारी सूर्य प्रकाश पाण्डेय नें कहा कि निष्पक्ष तरीके गाँव के सभी लोगों को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ मिल रहा हैं। जो किसी कारण से छूटे हुए हैं उनका उसी गाँव में पंजीकरण कराया जा रहा हैं। समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाने का कार्य मोदी एवं योगी सरकार कर रही हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचने की दिशा में उठाया गया एक बेहतरीन कदम है। पूर्व की सरकारों पर टिप्पणी करते हुए कहा की पूर्व की सरकारों में गैस के लिए बड़ी बड़ी लाइन लगानी पडती थी। आज वहीं गैस लोगों को आसानी से मिल जा रही है। 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क खाद्यान मिल रहा है।

अब भारत में कोई भूख से मरने वाला नहीं है। बिना भेदभाव के हिन्दू-मुस्लिम सहित सभी धर्मों-वर्ग के लोगों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। वहीं कार्यक्रम में नागरिकों को नमो एप डाउनलोड कराया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर, आयुष्मान कार्ड, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि विभाग, लघु सिंचाई विभाग, समाज कल्याण विभाग, बाल विकास परियोजना, हर घर नल से जल, उज्जवला योजना, ग्राम/शहरी स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का स्टाल भी लगाया गया था। स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। कर्मचारियो ने अपने-अपने विभाग से संबंधित सरकारी योजनाओं को आमजन को अवगत कराया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम को सचिव राम सिंह, आर बी आई बैंक के संतोष शुक्ला, नोडल अधिकारी अब्दुल गफ्फार, राजेश शुक्ला, बैंकिंग ऑफिसर महेश मणि त्रिपाठी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश दूबे, भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पंकज चौबे, गुजरौलिया खालसा के प्रधान सुनील कुमार सिंह, कपिया ग्रांट के प्रधान राजेंद्र पाल, चिल्हिया प्रधान इबरार अली, शिवा कांत त्रिपाठी ने भी लोगो को संबोधित कर सरकार के योजनाओं की जानकारी दी।

इस दौरान बी बी एस इंडेन गैस ग्रामीण बितरक चिल्हिया द्वारा उज्ज्वला गैस कनेक्शन के अन्तर्गत कुसुम पत्नी पीतांबर, कुसुम पत्नी मेघश्याम, अपोरा पत्नी अमरनाथ, राजमती पत्नी भगवान, सरिता पत्नी बाल गोविन्द, उर्मिला पत्नी रामसूरत, तकरूबननिशा पत्नी अब्दुल्लाह को उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क नया कनेक्शन देकर गैस, चूल्हा आदि का बितरण किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से डॉ दीपक सिंह, डॉ पंकज कुमार, अंजनी शर्मा, रोजगार सेवक रामलगन, दिपेन्द्र कुमार, तुलसीराम, किरन, ऋतू यादव, नेहा यादव, रेखा सुरेखा, संगीता, अमितेश सिंह, विजय दूबे, कृषि विभाग से लवकुश मिश्र के साथ काफी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button