सोनभद्र: बाबा बिहारी इण्टर कॉलेज भरकवाह में एण्टी रोमियों टीम ने बालिकाओं को किया जागरूक
दैनिक बुद्ध का संदेश
करमा/सोनभद्र। शासन की मंशा के अनुरूप छात्राओं, महिलाओं व बेटियों को स्वावलंबी और सुरक्षित बनाने तथा उनके अधिकारों के सम्बंध में जागरुक करने को लेकर स्थानीय थाना पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है! महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी रोकथाम करते हुए
उनमें सुरक्षा/आत्मविश्वास की भावना जागृत करने के उद्देश्य से एक समग्र अभियान ‘‘मिशन शक्ति” के तहत एण्टी रोमियों टीम प्रभारी प्रगति तिवारी द्वारा थाना क्षेत्र के बाबा बिहारी इण्टर कॉलेज भरकवाह करमा में छात्राओं से संवाद कर उन्हें महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए विभिन्न हेल्प लाइन नम्बरों एवं नियमों तथा महिलाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अन्य अपराधों पर कानूनी कार्रवाई के सम्बंध में विस्तृत रुप से जानकारी देकर उन्हें जागरुक किया गया। वर्तमान समय मे हो रहे विभिन्न तरीकों के साइबर अपराधों के बारे में भी जानकारी दी गयी। साथ ही साथ यह भी बताया गया कि अपने आस-पास के लोगों को साइबर अपराधों के बारे में जागरुक करें और उन्हें बतायें कि यदि कोई व्यक्ति साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है तो उसकी सूचना तत्काल हेल्पलाइन नम्बर 1930/112 पर दें, जिससें समय रहते ही अग्रिम कार्रवाई की जा सके। एंटी रोमियो प्रभारी द्वारा छात्राओं से सम्पर्क कर उनसे वार्ता की गयी तथा उन्हें विभिन्न सरकारी नम्बरों, कल्याणकारी योजनाओं एवं महिला सम्बंधित मामलों से निपटने हेतु जागरुक किया गया।