उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायबरेली
रायबरेली : मान्यता प्राप्त मदरसो के छात्रों का शैक्षणिक कार्य 01 जून से 15 जून तक प्रातः 06ः30 बजे से 10ः30 तक
दैनिक बुद्ध का संदेश
रायबरेली। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी महिमा ने प्रबंधक/प्रधानाचार्य समग्र राज्यानुदानित/सिद्धांत प्राप्तकर्ता मदरसा, जनपद-रायबरेली से कहा है कि उपर्युक्त विषयक रजिस्ट्रार, उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ के आदेशानुसार सम्पूर्ण उत्तर भारत में तापमान में वृद्धि एवं लू-प्रकोप (हीट वेव) की प्रबलता तथा मौसम विभाग द्वारा भी हीट
वेव के सम्बन्ध में दी गयी चेतावनी के दृष्टिगत जनपद रायबरेली के समस्त अनुदानित/मान्यता प्राप्त मदरसो के छात्रों का शैक्षणिक कार्य 01 जून 2024 से 15 जून 2024 तक प्रातः 06ः30 बजे से 10ः30 तक किया जायेगा तथा इस दौरान मध्यावकाश स्थगित रहेगा और मदरसे के शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी प्रातः 11ः30 बजे तक मदरसे में उपस्थित रहेंगे।