सिद्धार्थनगर : भारतीय मजदूर संघ के अगुवाई में 15 सूत्रीय मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह की अगुवाई में मगंलवार को कर्मचारियों के समूह ने मुख्यमंत्री को संबोधित 15 सूत्री ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी शिवपूजन को सौंपा। अनिल सिंह ने कहा कि बीएमएस एक राष्ट्रवादी संघ है जो श्रमिकों और कर्मचारियों के हक की लड़ाई लड़ता है। आशा कर्मियों, स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों, पटरी रेहड़ी दुकानदारों, दिहाड़ी मजदूर, नाई, धोबी, दर्जी समेत अनेक असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के हक दिलाना है। संघ का उद्देश्य है कि किसी भी कर्मी का आर्थिक शोषण नही हो, इन्हें सामाजिक सुरक्षा से आवृत्त किया जाए।
संघ अपनी मांगों के समर्थन में 27 सितंबर को लखनऊ में धरना आयोजित किया है इसमें जिले से बड़ी संख्या में कर्मी प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान अजय गुप्ता, आशुतोष यादव, हरिशंकर सिंह, प्रदीप सिंह, अश्वनी पाठक, राजीव सिंह, मनोज पांडेय, जगनारायण, अशोक सिंह, अर्जुन यादव मौजूद रहे।