सिद्धार्थनगर शिकायती प्रार्थना पत्रो का निस्तारण समय से हो- जिलाधिकारी संजीव रंजन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। शिकायती प्रार्थना पत्रो का निस्तारण समय से व गुणवत्ता पूर्ण हो। उक्त विचार जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कही वह शनिवार को थाना समाधान दिवस लोटन पर निरीक्षण के दौरान कही जिलाधिकारी ने कहा कि छोटी छोटी समस्या बड़ी समस्या हो जाती है।
पीड़ित को न्याय समय से मिले यह राजस्व व पुलिस पूर्ण जिम्मेदारी है। एसपी अमित कुमार आनन्द ने कहा कि छोटी से छोटी समस्या क्यों न हो पुलिस वहाँ तत्काल पहुँचे। थाना लोटन के अंतर्गत ग्राम पचमा में एक रास्ते का विवाद था मौके पर एसडीएम सदर डॉ0ललित कुमार मिश्र पहुँच कर समस्या का समाधान कराया। थाना समाधान दिवस में आये कुल नौ शिकायती प्रार्थना पत्रो में पांच का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। शेष निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस टीम भेजी गई। इस अवसर पर थानाध्यक्ष घनश्याम सिंह, राजस्व निरीक्षक अम्बरीश, लेखपाल रामकरन गुप्ता, वीर विक्रम, संजय कुमार, आशुतोष, अजय वर्मा, मनोज, आरती मिश्रा, सोनाली आदि उपस्थित रहे।