गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सोनभद्र

नीट परीक्षा में हुए धांधली का नौजवानों पड़ेगा गहरा असर,,अंशू मद्धेशिया,, सोनभद्र


मंगलवार को  उत्तर प्रदेश भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पूर्वी जोन के अध्यक्ष ऋषभ पांडे के निर्देश पर युवा नेता अंशु मदेशिया ने NEET परीक्षा में हुए धांधली को लेकर बढौली चौराहा पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसमें अंशु मद्धेशिया ने कहा कि नौजवानों के भविष्य के साथ जिस प्रकार का खिलवाड़ हो रहा है वह देश हित में नहीं है, सरकार द्वारा दोषियो पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा ने कहा कि नौजवान खुद ही पिछले 10 वर्षों से बेरोजगारी का दंस झेल रहा है NEET जैसी परीक्षा में भी धांधली होने से देश का युवा विश्वास खोता जा रहा है,अगर ऐसे ही परीक्षाओं में धांधली होगी तो युवा ,नौजवान, छात्र क्या करेंगे।हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रूप से उपस्थित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि नीचे तकबे के परिवार के लोग किसान, नौजवान, व्यापारी, मध्यमवर्ग,गरीब किस प्रकार से अपना दो-दो पैसा बचा कर बच्चों को तैयारी करने के लिए बाहर भेजते हैं ,उन परिवार के बच्चे जो तैयारी कर रहे हैं, एक उम्मीद के साथ ,लेकिन परीक्षा देने पर पेपर लिक जैसे कार्य हो जाने से इनका व उनके परिवार की उम्मीद खत्म हो जाती है ,सरकार को इस पर लिप्त दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इस हस्ताक्षर अभियान में उपस्थित दीपू पांडेय, श्रीकांत मिश्रा ,गुलाम असिन , हरिशंकर विश्वकर्मा, फैयाज खान ,मनीष, सुनील, मनोज सोनी,खुर्शीद आलम, तमाम छात्राओं द्वारा हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर कर अपना सहयोग दिया।

Related Articles

Back to top button