सोंनभद्र: उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन की तृतीय प्रांतीय कान्फ्रेंस सोंनभद्र में आज से
दैनिक बुद्ध का संदेश
सोंनभद्र। उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन (पंजी0) लखनऊ की तृतीय कांफ्रेंस विलास बैंक्वेट मुसही, सोंनभद्र में शुक्रवार से प्रारंभ होगीं। उक्त जानकारी कार्यक्रम के संयोजक अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र ने गुरुवार को देते हुए बताया कि 26 अगस्त से 28 अगस्त तक चलने वाले तीन दिवसीय कांफ्रेंस में प्रदेश भर से लगभग 300 कर अधिवक्ता शिरकत करेंगे।
26 तारीख को उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन की प्रांतीय कार्यकारणीं बैठक सायं 5 बजे से आयोजित की जाएगी एवं 27 अगस्त को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक कांफ्रेंस का उदघाट्न और एस टी टेक्निकल सेशन आयोजित किया जाएगा। मिश्र के अनुसार शनिवार शाम 5 बजे से प्रांतीय संघ के वार्षिक साधारण सभा की बैठक की जाएगी एवं सायं 7 बजे से प्रांतीय संघ का चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा। उसी दिन देर रात तक चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा। 28 अगस्त को प्रातः 10 बजे से 12 बजें तक एस टी टेक्निकल सेशन एवं 12 बजे के बाद प्रांतीय संघ का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न तिथियों एवं सत्रों में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सूर्य प्रकाश केसरवानी, प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल,चेयरमैन बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश मधुसूदन त्रिपाठी, उपाध्यक्ष बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश जय नारायण पांडेय मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे