बांसी : 04 दुकानों पर औषधि विभाग का छापा,एक्सपायरी दवा के साथ मिली गंदगी
कर्सर................01 को दुकान बंद करने का निर्देश के साथ नमूने एकत्रित किए गए
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी। बांसी नगर क्षेत्र में आज 23 नवम्बर को औषधि विभाग के जिला निरीक्षक, एन के सिंह के द्वारा छापा डाला गया।दोपहर बाद पड़े छापे के दौरान 04 दुकान कार्यवाही के दायरे में आए।इनमें सुशांत मेडिकल स्टोर, कुमार मेडिकल स्टोर,मौर्या मेडिकल स्टोर व सोनू मेडिकल स्टोर रहे। जांच के दौरान कुमार मेडिकल स्टोर में फार्मासिस्ट नहीं पाया गया।कैश मेमों और दवाइयों का रिकार्ड नहीं दिखा सके।इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण कमियां पाई गई।सोनू मेडिकल स्टोर में गंदगी और एक्सरसाइज दवाइयां मिली। एक्सपायरी दवाओं के रख रखाव का कोई समुचित व्यवस्था उपलब्ध नहीं मिला। इसके अलावा दवाइयों का बिल भी नहीं काटा जाता है।
जानवरों से संबंधित दवाइयों का भी अनुचित प्रयोग किया जा रहा था।अन्य 02 दुकानों में भी स्थिति असंतोषजनक पाया गया।ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार द्वार सोनू मेडिकल स्टोर को बंद करने के साथ लाइसेंस व रिव्यू लाइसेंस को दिखाने को कहा गया है।इस विषय में जिला औषधि निरीक्षक ने कहा कि सभी 04 दुकानों से नमूने संग्रहित किए गए हैं। नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा।इस विषय मे विधि सम्मत कार्यवाही किया जाएगा। छापे के दौरान दवा कारोबारियों में हड़कंप मच गया। ज्यादातर कारोबारी दुकान बंद कर फरार हो गए।