गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : किसान सम्मान निधि पाकर किसानों में खुशी का माहौल

दैनिक बुद्ध का संदेश
बर्डपुर/सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के किसानों को किसान सम्मान निधि के माध्यम से 12वीं किस्त के रूप में 16 हजार करोड रुपए की लागत से 12 वीं किस्त के रूप में डिजिटल माध्यम से किसानों के खातों में धनराशि सीधे हस्तांतरित किया गया। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी बर्डपुर मंडल किसान मोर्चा के अध्यक्ष विवेक गोस्वामी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आयोजित किया गया। जिसमें शक्ति केंद्र दूल्हा खुर्द के बगही में आयोजित लाइव कार्यक्रम में क्षेत्र के किसानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को सुना और किसान सम्मान की निधि की किस्त मिलने पर खुशियां भी जताई।

इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष नितेश पाण्डेय ने उपस्थित किसान बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के देवतुल्य जनता के आशीर्वाद की फलस्वरूप 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की सरकार जब से बनी है तभी से देश के किसानों के उन्नति को लेकर ठोस प्रयास किए गए हैं। जिसमें किसान सम्मान निधि योजना किसान भाइयों के लिए एक मील का पत्थर साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की भाजपा सरकार किसानों के जीवन को और आसान बनाने, किसानों को और समृद्ध बनाने तथा हमारी कृषि व्यवस्थाओं को और आधुनिक बनाने की दिशा में कई कदम उठाए हैं। पिछले 8 वर्षों में देश का किसान एक समृद्धि एवं सशक्त तथा उन्नतशील किसान बनकर उभर रहा है। अंत्योदय की परिकल्पना को साकार कर रही भारतीय जनता पार्टी के सरकार ने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के तहत देश की एकता और अखंडता को अक्षुण् बनाए रखने को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। जिसका परिणाम है कि आज हमारा भारतवर्ष पूरी दुनिया का नेतृत्व करने की क्षमता के साथ मजबूती से खड़ा है। लाइव कार्यक्रम के दौरान शक्ति केंद्र संयोजक मंगलेश शुक्ला, मंडल मंत्री मारकंडे मिश्रा, अविनाश शुक्ल, सविता, नंदन पाण्डेय, रामधनी, जिलेदार ,धर्मराज, फुलमान, लालमन, नसीम ,राधेश्याम, जितेंद्र नाथ दुबे, कोदई, शम्भू, अमन, रामकिशुन, चीनक, जगदीश, रामआदलत, संतू भोला ,रामअचल ,नूर मोहम्मद आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button