बांसी : सांसद प्रतिनिधि को घेर मन्दिर के लिए विश्रामगृह की दोहराई मांग
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी। विधानसभा क्षेत्र बांसी अन्तर्गत कुर्थिया चौराहे पर पहुंचे सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र त्रिपाठी को स्थानीय लोगों ने घेर कर सांसद द्वारा चौराहा स्थित दुर्गा मन्दिर पर विश्रामगृह व शौचालय बनवाने की दुबारा मांग किया है। रविवार को श्री त्रिपाठी के कुर्थिया चौराहे पर पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने जै श्रीराम के नारे के साथ उनका अभिवादन किया। लोगों ने चौराहे पर स्थित प्राचीन दुर्गा मन्दिर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान श्रद्धालुओं की समस्याओं से अवगत कराया। बताया गया कि दुर्गा मन्दिर परिसर के किनारे विश्रामगृह व शौचालय की सख्त आवश्यकता है। लोगों ने याद दिलाते हुए कहा कि वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान ही लोकप्रिय सांसद जगदम्बिका पाल द्वारा मन्दिर पर विश्राम गृह बनवाने का वादा किया गया था, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ।
हालांकि लोगों द्वारा क्षेत्रीय सांसद प्रतिनिधियों को इसका जिम्मेदार बताते हुए कहा गया कि क्षेत्रीय सांसद प्रतिनिधि द्वारा उचित समय पर इसके लिए प्रभावी पैरवी करने में कोताही की गई होगी। श्री राजेन्द्र त्रिपाठी ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह इसके लिए व्यक्तिगत रुप से सांसद जी से मिलकर मन्दिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शीघ्र विश्रामगृह व शौचालय बनवाने की बात करेंगे। इस दौरान मन्दिर के पुजारी मेवालाल के अलावा पू0 जि0पं0अ0 श्याम बिहारी, मुरली प्रसाद, संतोष धर, अवधेश धर, जगबीर, राम मनोरथ चौधरी, संतोष कुमार मिश्र, रामदास पाण्डेय, झिनकू यादव, पू0प्र0 बसखोरिया रामसूरज चौधरी, जीना गौतम, मिथलेश गौतम, सोनमती, रहीश मिस्त्री तथा रहीश गौतम मुख्य रूप से मौजूद रहे।