सिद्धार्थनगर : ऋषभ सिंह बने टीम मोदी सपोर्टर संघ के प्रदेश महामंत्री (युवा प्रकोष्ठ)
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ/सिद्धार्थनगर। विभिन्न संगठनों में ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर तक संगठन द्वारा दिए गए दायित्वों का निर्वहन कर चुके हियुवा नेता ऋषभ सिंह को टीम मोदी सपोर्टर संघ का प्रदेश महामंत्री युवा प्रकोष्ठ बनाया गया है। इसके पहले वे हियुवा शोहरतगढ़ ब्लॉक संयोजक, शोहरतगढ़ ब्लॉक संयोजक आई टी सेल व नमो नमो मोर्चा जिलाध्यक्ष भी रहे। उन्होंने हियुवा के बैनर तले जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा हालांकि वे जिला पंचायत सदस्य चुनाव को फाइट नही कर पाए। इसी बीच हियुवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ द्वारा हियुवा की प्रदेश कार्यकारिणी भंग कर दी।
कार्यकारिणी भंग होने बाद टीम मोदी सपोर्टर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय करन सिंह राठौर द्वारा उन्हें प्रदेश महामंत्री युवा प्रकोष्ठ बनाया गया।साक्षात्कार के दौरान ऋषभ सिंह (प्रदेश महामंत्री युवा प्रकोष्ठ) ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जय करन सिंह ने जो जिम्मेदारी दी है उनका निर्वहन करूंगा। साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुँचाऊँगा। उन्होंने हियुवा के भंग कार्यकारिणी पर खेद प्रकट करते हुए कहा कि कार्यकारिणी भंग होने से लोग अन्य संगठनों से जुड़ेंगे, इसे कोई रोक नही पायेगा। प्रदेश महामंत्री युवा प्रकोष्ठ बनने पर क्षेत्र के गुड्डू, दीपक सिंह, लवकुश गौड़, प्रेम कुमार, विनोद, कुंवर प्रताप सिंह, संजय आदि ने बधाई दी है।