गोण्डा : 50 लाख ठगी के मामले में एसपी के निर्देश पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोण्डा। व्यापार में साझेदार बनाने के नाम पर लाखों की ठगी किए जाने के मामले में पूरेधन्नी गांव निवासी पंकज मिश्रा के तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा किया गया है। पंकज मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक से तहरीर देकर बताया कि उनकी मुलाकात वर्ष 2020 में (अयोध्या हुजूर) भोपालपुर मध्य प्रदेश निवासी मदन गुप्ता व पंजाब के तरन तारन मंझनपुर कौंशाबी के हरवीर सिंह उर्फ काके सरदार से हुई थी। आरोपितों ने उनसे से कहा कि उनका रेलवे में स्कैंप का काम चलता जो उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर संचालित है।
मध्य प्रदेश में उनका साधना स्टील के नाम से सरिया फैक्टरी भी है। फतेहपुर में मोरंग की खदान है।मुझसे व्यवसाय में साझेदार बनने को कहा और इसकी एवज में मुझसे कई किस्तों में मिलाकर 50 लाख रुपये ले लिए। काफी समय बीतने के बाद पैसा मांगा तो विपक्षी काफी दिनों तक टाल मटोल करते रहे। संदेह होने पर जानकारी किया तो पता चला कि आरोपियों ने ऐसे कई लोगों के साथ ठगी की है। तथा फतेहपुर मोरंग की खदान को कूटरचित दस्तावेज तैयार कर आवंटन कराया है। प्रभारी निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह ने कहा कि मदन गुप्ता व हरवीर सिंह के खिलाफ मुकदमा किया गया है।