गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

जिला शान्ति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई संपन्न

ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश

दैनिक बुद्ध का सन्देश

बहराइच । कजरीतीज एवं ईद-ए-मिलाद (बारावफात) त्यौहार तथा श्रीगणेश प्रतिमाओं के विसर्जन को सकुशल शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान डीएम मोनिका रानी ने एसडीएम व सीओ को निर्देश दिया कि 02 से 03 दिवस में थाना स्तर पर शान्ति समिति की बैठक कर ली जाएं। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में यथा में नगर मजिस्ट्रेट, अधिशासी अधिकारी, उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, बीडीओ, एडीओ पंचायत सहित विद्युत, लोक निर्माण इत्यादि विभागों के अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण जुलूस मार्गों की आवश्यक मरम्मत, जर्जर भवनों, ढीले विद्युत तारों इत्यादि को समय से पूर्व दुरूस्त करा दें।

डीएम ने निर्देश दिया कि घाटों की मरम्मत, प्रकाश, साफ-सफाई के साथ-साथ सुरक्षा हेतु चाक-चौबन्द व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि आसन्न त्यौहारों के दृष्टिगत सभी अधिकारी सजगता सर्तकता बनाये रखेंगे ; ताकि कहीं पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था को लेकर कोई समस्या न आये। डीएम ने आयोजकों से भी गत वर्षों की भांति जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि त्यौहारों के अवसर पर गुड पुलिसिंग की व्यवस्था रहेगी। डॉ. त्रिपाठी ने आयोजकों से अपील की कि सभी आयोजनों में शासन की गाइडलाइन तथा सुरक्षा मानकों का कड़ाई से अनुपालन करें।

बैठक के दौरान इनायत उल्लाह कासमी, राजेन्द्र गुप्ता, अंशुमान यज्ञसैनी, पूर्व चेयरमैन रिसिया महमूद खां, बहराइच के तेजे खां, लड्डन नेता, मो. खालिद, अरशद रईस, परशुराम कुशवाहा, ज़फर उल्लाह खां बन्टी, निशा शर्मा, दीपक सोनी उर्फ दाऊ जी, मनोज गुप्ता सहित अन्य धर्मगुरूओं, गणमान्य व संभ्रान्तजनों द्वारा बिजली, पानी, साफ-सफाई, मार्गों की मरम्मत इत्यादि के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, एसडीएम सदर राकेश कुमार मौर्या, कैसरगंज के आलोक प्रसाद आईएएस, नानपारा के अश्वनी पाण्डेय, पयागपुर के दिनेश कुमार, मोतीपुर के संजय कुमार, सीओ सिटी रमेश चन्द्र पाण्डेय, महसी के रूपेन्द्र गौड़, कैसरगंज के अनिल कुमार सिंह, नानपारा प्रद्युम्न सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा जिला शान्ति समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button