बांसी : टावर में चोरी का प्रयास विफल, बोलोरो गाड़ी के साथ एक धराया
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी। खेसरहा थानान्तर्गत कुर्थिया चौकी क्षेत्र के बनकेगांव गाँव के पूरब स्थित मोबाइल टावर में चोरी का मामला बृहस्पतिवार को प्रकाश में आया। सूचना पर पहुंचे डायल 112 व थाने की पुलिस द्वारा मौके पर बरामद बोलोरो गाड़ी तथा उसके चालक को थाने ले जाया गया। स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बोलोरो गाड़ी से कुछ चोर बुधवार व बृहस्पतिवार की रात में टावर से सामान चुराने आए थे। चोर बाउंड्री का मेन गेट खोलने के बजाय बाउंड्री वाल तोडकर अन्दर घुस गये। एक बैटरी का कनेक्शन काटकर कुछ ही सामान निकाल पाए थे कि टावर के इलेक्ट्रीशियन को किसी एलार्म सिस्टम से घटना की जानकारी हो गई और उसने डायल 112 सहित कुछ ग्रामीणों को फोन कर घटना की जानकारी दे दिया।
सूचना पर दुबाई तथा बनके गाँव के ग्रामीण घेराबंदी कर टावर की ओर जाने लगे। ग्रामीणों के अनुमान है कि आसपास आवा-जाही बढते देख कच्चे रास्तों के सहारे और चोर तो निकल भागे परन्तु ऐन मौके पर तकनीकी कारणों से गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई और गाड़ी सहित घटना स्थल पर चालक पकडा गया। थाने पर पुलिस चालक से पूछताछ कर और जानकारी जुटाने के प्रयास में लगी है। इस बावत प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में है, छानबीन की जा रही है।