सिद्धार्थनगर : नशा मुक्ति भारत अभियान को लेकर रैली निकालकर किया जागरूक
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। एसएसबी 43वी वाहिनी द्वारा नशीली दवाओं एव नशीले पदार्थाे के सेवन और दुरूपयोग को रोकने के लिए चलाये जा रहे नशा मुक्ति भारत अभियान के क्रम में शुक्रवार को सशस्त्र सीमा बल 43वी वाहिनी की सीमा चौकी ककरहवा के जवानों के नेतृत्व में आबकारी विभाग सिद्धार्थनगर, मानव सेवा संस्थान सेवा गोरखपुर की शाखा ककरहवा, पण्डित भागीरथी इंटर कालेज के एनसीसी कैडेट्स द्वारा नशीली दवाओं एवं नशीली पदार्थाे के विरुद्ध जागरूकता रैली ककरहवा में निकाली गई एवं व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।
रैली के माध्यम से नागरिको को नारों के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा था कि एक पल का मजा जीवन भर सजा, नशा पता अब छोड़ दो टूटे रिश्ते जोड़ लो, गृह कलेश और मार पिटाई छोड़ो नशे की लत मेरे भाई, नशा नाश का दूजा नाम तन मन धन तीनो बेकाम, आओ सब मिल जुल कर आओ देश को नशा मुक्त बनाओ आदि नारो से लोगो को नशे से होने वाले हानि के बारे में सन्देश दिया गया। नशा मुक्ति भारत अभियान रैली में एसएसबी निरीक्षक केपीएम वांजिनाथन, आबकारी निरीक्षक अजय कुमार, चौकी इंचार्ज तरुण कुमार शुक्ला, एसएसबी के उप निरीक्षक राहुल, सहायक उप निरीक्षक सजंय कुमार, कश्मीर सिंह, आबकारी विभाग के प्रमोद यादव, राजू कुमार, दिनेश कुमार यादव, सीया दुलारी, केयर टेकर एनसीसी दिनेश पाण्डेय, मानव सेवा संस्थान सेवा के प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता, नीलू देवी, बृजलाल यादव सहित एसएसबी के जवान एव एनसीसी के कैडेट्स शामिल रहे।