सिद्धार्थनगर : एक्स्पोज़र विजिट पर गोरखपुर गए परिषदीय बच्चें
दैनिक बुद्ध का सन्देश
उसका बाजार,सिद्धार्थनगर। उसका बाजार बीआरसी से उच्च प्राथमिक विद्यालयों के राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत पुरस्कृत 50 बच्चों को एक्सपोजर विजिट हेतु खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार के नेतृत्व में गोरखपुर हेतु बस द्वारा ले जाया गया। जहां पर उन्हें गोरखपुर के चिड़ियाघर सहित अन्य स्थानों का भ्रमण कराया गया। शहर के अंदर चिड़ियाघर, नक्षत्रशाला, नौका विहार आदि प्रमुख स्थान को दिखाने के साथ बच्चों के उत्सुकता अनुसार उन्हें इस संबंध में जानकारी भी दी गई। शिक्षकों द्वारा बच्चों से विस्तार रूप से चर्चा की गई।
बच्चे विभिन्न स्थान व वन्यजीवों के बारे में प्रमुख जानकारियां नोट करते रहे। इस दौरान बच्चों को खाने-पीने की व्यवस्था की गई थी। भ्रमण में अर्पित, आराध्या पांडेय, गुन सागर, नंदिनी गुप्ता, ज्ञानवी, नीलाक्षी, दिव्या, पवन, शशि यादव, दिव्यांशी, मुकेश, नीलम, संध्या आदि बच्चों के अलावा एआरपी रामसेवक गुप्ता, गुलाम जिलानी व सुबाष चंद, शिक्षक किरन यादव, सुनैना गौड़, मनोज गौड़, बालजीत, संजय, आकाश, राजीव, अरविंद आदि सम्मिलित रहे।