संतकबीरनगर : प्रसव के बाद नवजात बच्चे की हुई मृत्यु, परी हॉस्पिटल पर लगाया आरोप
6 महीने पूर्व सीज अस्पताल को कैसे संचालन का दिया गया अधिकार
दैनिक बुद्ध का सन्देश
संतकबीरनगर। खबर मेहदावल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत नंदौर चौराहे पर स्थित परी हॉस्पिटल से है जहां शिकायतकर्ता अपनी पत्नी को कराया था भर्ती ,भर्ती के दौरान मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए परी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने अपने एंबुलेंस से किया था बस्ती के लिए रेफर ।वहीं पीड़ित का आरोप है कि मरीज को छोड़कर एंबुलेंस हुआ फरार कुछ ही क्षणों में नवजात की हुई मृत्यु परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप। आपको बता दे की पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के नंदौर स्थित परी हॉस्पिटल से है जहां लगभग 6 महीने पूर्व अस्पताल को सीज कर दिया गया था।
दूसरी तरफ सीएचसी अधीक्षक मेहदावल त्क् गौरव ने बताया कि शिकायतकर्ता के आधार पर एक टीम गठित की गई थी। स्वास्थ्य विभाग के जिले के अधिकारी और मेहदावल के उप जिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी जहां मौके पर परी हॉस्पिटल पर पहुंच कर जांच किया गया तो पाया गया कि ना कोई जिम्मेदार डॉक्टर ना स्टाफ नर्स ना वार्ड बॉय न मिलने के कारण अस्पताल को सीज करते हुए मरीज को जिला अस्पताल भर्ती करा दिया गया।प्रश्न चिन्ह यहां खड़ा होता है कि 6 महीने पूर्व सीज अस्पताल को कैसे संचालन का दिया गया अधिकार।