सिद्धार्थनगर : व्यापार संगठन जिला इकाई ने केक काटकर मनाया जन्मोत्सव
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल का जन्मदिन जिला इकाई के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा बड़ी ही धूमधाम से केक काटकर मनाया गया। मुख्यालय स्थित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन जिला कार्यालय पर शनिवार की देर शाम जिलाध्यक्ष अजय कसौधन की अध्यक्षता में आयोजित जन्मदिन कार्यक्रम के वक्ताओं द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।
इसके पश्चात सभी ने केक काटकर जन्मदिन मनाते हुए नरेश अग्रवाल के चित्र को केक खिलाया।कार्यक्रम का संचालन संगठन के संरक्षक राणा प्रताप ने किया। इस अवसर पर महामंत्री भीमचन्द कसौधन, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, संजय कसौधन, राकेश दत्त त्रिपाठी, याहिया भाई, कमलेश दुबे, करुणेश जायसवाल, रिजवानुल्लाह, ह्रदय राम वर्मा, विवेक यादव, हारून, उमेश साहू, शिव कुमार, राम स्वरूप अग्रहरि, नरेंद्र श्रीवास्तव, आशीष जायसवाल, इकबाल आदि उपस्थित रहे।