गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : स्वच्छता पखवाड़ा के स्वच्छता कार्यकलापों में शामिल बच्चे हुये पुरस्कृत

दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। विकास क्षेत्र के विद्यालयों में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा का समापन बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। विद्यालय में शिक्षकों की देख-रेख में स्वच्छता शपथ के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी। बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण कर पखवाड़े का समापन हुआ। क्षेत्र के लेदवा, महथा, नरायनपुर, गौराबाज़र, बैदौली, पिपरी , गोनचौरा, खुनुवां, चेतरा शेख़, गनेशपुर, मड़वा आदि में बच्चों के बीच स्वच्छता जागरूकता, सामुदायिक सहयोग, हाथ धुलने का तरीका, व्यक्तिगत स्वच्छता की जानकारी, स्वच्छ विद्यालय प्रदर्शनी, विद्यालय व आसपास स्वच्छता कार्यकलापों का आयोजन हुआ। विकास क्षेत्र शोहरतगढ़ के प्राथमिक विद्यालय महथा में प्रधाननध्यापिका प्रीती मिश्रा ने सहयोगी शिक्षक सरिता देवी व मोहन के साथ पखवाड़े के समापन पर बच्चों को कॉपी, पेन, पेंसिल आदि देकर पुरस्कृत किया। पुरस्कार पाकर बच्चे उत्साहित दिखे। इस दौरान एआरपी मुस्तन शेरुल्लाह, प्रधाननध्यापिका प्रीती मिश्रा, सरिता देवी, मोहन, पुष्कल मिश्रा, विष्णु, अर्चना, रवि, बैजू, आफरीन आदि मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button