गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सोनभद्र

रावर्ट्सगंज,सोनभद्र : एक्सपर्ट गाइडेंस अकादमी मधुपुर में धूम धाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

दैनिक बुद्ध का सन्देश
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में पढ़ रहे कोचिंग के छात्र/ छात्राओं का भव्य विदाई समारोह का आयोजन
विदाई के अवसर पर कोचिंग के संचालक व सहायक अन्य अध्यापकों सहित छात्र/छात्राओं की आंखें हुईं नम रावर्ट्सगंज,सोनभद्र। कोतवाली थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर मधुपुर बाजार के बाईपास पोखरे पर स्थित एक्सपर्ट गाइडेंस अकादमी के छात्र/छात्राओं ने कोचिंग के माध्यम से दिन-रात परिश्रम कर उत्तम शिक्षा प्राप्त किया था।

दो साल अध्ययन करने के दौरान छात्र/छात्राओं का संबंध कोचिंग संचालक नवनीत उपाध्याय व अन्य सहायक अध्यापकों का संबंध भाई-बहन जैसा हो गया था। इस कारण विदाई के अवसर पर छात्र/छात्राओं सहित संचालक नवनीत उपाध्याय व सहायक अध्यापकों का आमना सामना होते ही सभी की आंखें नम हो गई। फिर भी इस अवसर पर प्रबंध निदेशक उपाध्याय ने अपने संबोधन में बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि आप लोग शिक्षार्थ आए थे सेवार्थ जाइए, परिश्रम करें, अच्छे नंबर लायें, मां बाप के नाम के साथ-साथ क्षेत्र का भी रौशन करें, शिक्षित बने, उन्नत करें, विकास करें, तथा भविष्य में गंदें राजनीति से सदा दूर रहने की कोशिश करना, न किसी से लड़ना न किसी को लड़ाना है। किसी अन्य के दो लोगों के बीच आग लगाकर आग ताप ने का काम कदापि मत करना, इससे समाज में प्रतिष्ठा गिरती है। आज के समाज में कुछ ऐसे लोग भी हो गए हैं जो एक दूसरे को लड़ाकर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। इससे आप लोग बराबर बचना। इन्हीं संदेश व शुभकामनाओं के साथ आज हम आप सभी एक दूसरे से बिदा लेते हैं। तत्पश्चात प्रबंधक ने सभी छात्र/ छात्राओं को उपहार देकर बिदा किया। इस अवसर पर एक्सपर्ट गाइडेंस अकादमी में वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उमाशंकर सिंह ने किया, मुख्य अतिथि के रूप में श्री चन्द्रगुप्त मौर्य इंटरमीडिएट कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य राम आशीष सिंह एवं विज्ञान के पूर्व अध्यापक पृथ्वी राज सिंह उपस्थित रहे। कोचिंग के सह संचालिका शिवांगी ने माल्यर्पण कर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष उमाशंकर ने दोनों अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम में कोचिंग के छात्र/ छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया। अंत मे अरविंद सिंह प्रवक्ता ने छात्रों को बोर्ड परीक्षा के नियमों व परीक्षा की तैयारी से सम्बन्धित जानकारी दी। इस अवसर पर शिवांगी उपाध्याय अंग्रेजी, दिव्यानी उपाध्याय जीव विज्ञान, निधि पांडे गणित तथा सभी विषयों में अनुभव रखने वाले अध्यापक के रूप में जाने जाने वाले मृदुभाषी नवनीत उपाध्याय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 के छात्र वैभव श्रीवास्तव व सूरज ने किया।

Related Articles

Back to top button