गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : बांध निर्माण के लिए प्रभावित किसानों से ली गई सहमति

दैनिक बुद्ध का सन्देश
उसका बाज़ार/सिद्धार्थनगर। उसका बाज़ार में बहने वाली कूरा नदी के पश्चिमी छोर पर प्रस्तावित बांध निर्माण से प्रभावित होने वाले कृषकों से सहमति पत्र प्राप्त किया गया। तहसीलदार डा0सन्तराज सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को राजस्व टीम उस्का बाज़ार नगर पंचायत अंतर्गत राजेन्द्रनगर वार्ड के परसा बुजुर्ग पहुंची और बांध निर्माण के लिए चिंहित भूस्वामियों से सहमति पत्र प्राप्त किया गया।सिचाई विभाग सहायक अभियंता वैभव पाण्डेय ने बताया कि बांध का निर्माण तेतरी खुर्द के पास कूरा नदी के पास से सोहांस तक प्रस्तावित है। बांध की लंबाई लगभग दस किमी है। बांध बनने से एक दर्जन गांवों की बाढ़ से सुरक्षा हो सकेगी। इसके लिए भूमि का चिह्नांकन किया गया है। जिन किसानों की भूमि का अधिग्रहण होना है उनसे सहमति प्राप्त किया जाना है। टीम में नायब तहसीलदार विजय श्रीवास्तव,लेखपाल रामकरन गुप्ता,,अवर अभियंता आलोक गुप्ता,सभासद राजेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button