गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

बस्ती : पूर्व विधायक संजय प्रताप ने बताया ‘मेरी माटी मेरा देश’ का महत्व

दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। रूधौली के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने रविवार को अमृत महोत्सव अभियान के क्रम में रविवार को विधानसभा क्षेत्र के रामनगर मण्डल क अनेक गांवों में ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’ घरोें से मिट्टी एकत्र किया। उन्होने ग्रामीणों से सीधा संवाद बनाते हुये कहा कि अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान किया। पूर्व विधायक संजय प्रताप ने रामनगर मण्डल के ग्राम पंचायत भीवापार, सिलवटिया, नरकटहा, धौरहरा रुधौली में भितेहरा, पचारी कला, खंभा, अंदेउरा, परसा पुरई, सिलवटिया, नरकटहा, धौरहरा आदि गांवोे से पवित्र मिट्टी कलश में एकत्र किया। उन्होने कहा कि हम सब भाग्यशाली है कि ऐसा सुअवसर मिल रहा है।

बताया कि देश के हर कोने 7,500 कलशों में मिट्टी लेकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी. यह यात्रा अपने साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर दिल्ली आएगी। इन 7,500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी. यह ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भव्य प्रतीक बनेगी। हर घर से एक मुट्ठी मिट्टी अमृत कलश में एकत्र करने के दौरान भाजपा के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल के साथ मुख्य रूप से मनोज सिंह, विजय कुमार ‘राजू’ , महेन्द्र सिंह, राजकुमार चौधरी, शैलेश चौधरी, जयप्रकाश जायसवाल, अशोक, सई मोहम्मद, जगदीश पाण्डेय, गोपाल यादव, गौतम, पिन्टू पाण्डेय, लवकुश पाण्डेय, रामपाल आदि ने योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button