सिद्धार्थनगर : दो शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, चोरी का सामान बरामद
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर प्राची सिंह के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत व अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़़ दरवेश कुमार एवं प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ अनुज कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में शुक्रवार को थाना शोहरतगढ़ पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 125/24 धारा 457,380 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तों को “प्लाईवुड तिराहा के पास से” गिरफ्तार किया गया।
आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायालय भेजा गया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्तगण पुजारी पुत्र त्रिबेनी निवासी सब्जी गली खुनुवां बाजार थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर व विशाल पुत्र स्व0 प्रकाश निवासी दोहनी मैनियहवा थाना तौलियहवां जनपद कपिलवस्तु राष्ट्र नेपाल व हाल पता सब्जी गली खुनुवां थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर है। बरामदगी में अभियुक्तगण के पास से 02 जोड़ी चाँदी की पायल व 2100 रु0 नगद भारतीय मुद्रा मिला है। इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजकेश्वर कुशवाहा, कांस्टेबल राजकमल यादव व कांस्टेबल दीपक शुक्ला मौजूद रहें।