सिद्धार्थनगर : जुलूसे मोहम्मदी की तैयारी को लेकर बैठक
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिन जश्न ए ईद मिलादुन नबी के अवसर पर निकलने वाले जुलूसे मोहम्मदी की तैयारी बैठक नगर के अंजुमन इस्लामिया सीरतुननबी मदरसा अरबिया अहले सुन्नत में सोमवार को सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जुलूस में डीजे नहीं बजेगा।
बैठक को सम्बोधित करते हुए संस्था के सदर शमीम अहमद ने कहा कि जुलूस की पाकीज़गी का पूरा ख़याल रखा जाए, डीजे बजाने पर रोक लगाया जाय, क़व्वाली व म्यूज़िकल नात न बजाया। जुलूस में शरीक होने के लिए आगे पीछे होने का मामला पेश कर विवाद नहीं होना चाहिए जिस क्रम में जो आए वह उसी क्रम में शामिल हो जाए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जुलूस में ट्रेक्टर ट्राली पर बच्चों आदि को बैठाकर न लाया जाय। बैठक को संस्था के मैनेजर मुख़्तार अहमद, नाज़िम अफ़जाल अहमद, मदरसे के सदर मुदर्रिस निजामुद्दीन नूरी,मुस्तकीम कामिल आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर अब्दुल हक़ीम, आलमगीर, सनाउल्लाह निज़ामी, दाऊद, मोइनुद्दीन फ़ैज़ी, असलम क़ादरी, मो उमर, मुस्तकीम, अलीमुद्दीन, हबीबुर्रहमान, असग़र अली, अज़हर हुसेन आदि उपस्थित थे।