बस्ती : अनंता हार्ट एंड कैंसर हास्पिटल बस्ती में 6 जून को लगेगा मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप
सही समय पर जांच ही है समाधान: डा० अजय कुमार चौधरी
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बस्ती जनपद का विख्यात अनंता हार्ट एवं कैंसर हास्पिटल आगामी 6 जून 2024 को दिन वृहस्पतिवार को एक न्यूरोलॉजी संबंधित समस्या का मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन करेगा। जानकारी अस्पताल प्रमुख डा0 अजय कुमार चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया। विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए डा0 अजय कुमार चौधरी ने बताया कि अस्पताल की इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे बहाल रहती हैं। आगामी 6 जून को अस्पताल में एक मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा।
कैंप की सुविधाएं जैसे- स्ट्रोक, लकवा, माइग्रेशन, कमर एवं गार्डन में दर्द, हाथों एवं पैरों में सूनापन और झनझनाहट, साइटिका, सर में दर्द एवं मिर्गी के दौरे, दिमागी बुखार आदि के लिए रहेंगी। जरूरतमंद लोग कैंप में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर इसका लाभ उठा सकते हैं। जरूरतमंद लोगों की सुविधा के लिए अस्पताल प्रशासन ने मोबाइल नं0 – 7275346111 ,7275358333 जारी किया है जिस पर कोई भी व्यक्ति सम्पर्क कर कैंप के बारे में व अस्पताल द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में विधिवत जानकारी प्राप्त कर सकता है।