बहराइच : बागेश्वर धाम के दर्शन के लिए पांच श्रद्धालुओं का दल पैदल ही हुआ रवाना
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। बागेश्वर धाम के दर्शन पूजन के लिए बुधवार को शाम को पांच श्रद्धालुओं का दल पैदल ही रवाना हुआ। पैदल यात्रा को लेकर दो दर्जन से अधिक संख्या में स्थानीय लोग उन्हें यात्रा पर रवाना करने के लिए पहुंचे। सभी ने चारों भक्तों का माल्यार्पण कर उन्हें रवाना किया। तेजवापुर ब्लाक के ग्राम पंचायत सिसई हैदर निवासी अयोध्या धाम रामादल उपाध्यक्ष पंडित अभिषेक चौबे, आकाश धवन, राजीव शुक्ल, सुधीर सिंह व विष्णु शुक्ल ने बुधवार मरीमाता मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मध्यप्रदेश के छत्तरपुर में स्थित बागेश्वर धाम के लगभग 600 किमी पैदल यात्रा पर निकले।
अयोध्या धाम रामादल ट्रस्ट उपाध्यक्ष पंडित अभिषेक चौबे ने बताया कि विश्व के कल्याण,देश में सनातन धर्म की स्थापना, गाय को राष्ट्रीय पशु एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दीर्घायु की कामना लिए 600 किलो मीटर की दूरी का सफर तय कर बागेश्वर धाम पहुंचेंगे।