सिद्धार्थनगर : जन सेवा केन्द्रो पर 0-5 वर्ष के बच्चो का भी आधार बनाने का निर्देश
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन ने 0-5 वर्ष के बच्चो का अधिक से अधिक आधार कार्ड बनवाने का निर्देश दिया। इसके अलावा जन सेवा केन्द्रो पर 0-5 वर्ष के बच्चो का भी आधार बनवाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि गर्भवती महिलाओ की डिलेवरी होने वाले स्वास्थ्य केन्द्रो पर भी जन्म के बादी आधार कार्ड बनवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करे।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा सिद्धार्थनगर में आधार अपडेट के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि निवासी अपना आधार अपडेट आसानी से करा सके इसके लिए विशेष आधार कैंपो का आयोजन किया जा रहा है. जैसा की हम जानते है की आधार एक अतिमहत्वपूर्ण दस्तावेज है इसके माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलता है इसलिए इसका अपडेटेड होना जरुरी और लाभदायक है. अगर आपका आधार अपडेटेड होता है तो आपको केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में बहुत आसानी होती है. आधार में एक ख़ास फीचर है की आप इसे आसानी से अपडेट करा सकते है विशेष तौर पर अपना पता और मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट रखे. इस सन्दर्भ में निवासियों को सलाह दी जाती है की अगर आपका आधार बने हुए 10 साल या उससे अधिक हो गए है तो अपना आधार अपडेट जरुर कराये। आधार अपडेट के लिए निर्धारित शुल्क 50 रूपये है। सिद्धार्थनगर में आधार नामांकन और अपडेट करने हेतु लगभग 210 आधार नामांकन और अपडेट मशीन कार्यरत हैं। इन आधार नामांकन और अपडेट मशीनों ने पिछले एक महीने के दौरान लगभग 10.65 हजार नए आधार नामांकन और लगभग 12.46 हजार आधार अपडेट किए हैं। उत्तर प्रदेश में इस समय फैमिली आईडी बनाने का प्रोजेक्ट भी चल रहा है जिससे आधार के माध्यम से बेहतर सुविधाएं निवासियों को दी जा सकेंगी। पहचान का प्रमाण से ऑनलाइन भी अपडेट कर सकते है जिसके लिए निर्धारित शुल्क रूपये है। अपने नजदीकी आधार केंद्र का पता जानने लिए लॉग इन करें. आप आधार भुवन पोर्टल के माध्यम से भी अपने नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभांगी कुलकर्णी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सच्चिदानन्द सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, सहायक प्रबन्धक यू.आई.डी.ए.आई. ऐमन परवेज, तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।