गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबहराइचब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बहराइच : शत प्रतिशत मतदान करने के लिए 13 मई और 20 मई को घर से निकलें

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 13 मई 2024 तथा 57-कैसरगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 20 मई 2024 को होने वाले मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से मंगलवार को केडीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट,बेड़नापुर में मतदाता जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट के बीएड,डी. फार्मा, एलएलबी के छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किसान पीजी कॉलेज के प्रबंध तंत्र सचिव डॉ. एस. पी. सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जिला कार्यवाह आरएसएस भूपेंद्र सिंह, खण्ड संघ चालक तेजवापुर महेन्द्र मिश्रा रहे।

चौपाल को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. एस. पी.सिंह ने बीते दो चरणों मे गिरते मतदान प्रतिशत पर गहरी चिंता जताई।उन्होंने कहा हम लोगो के पास अभी भी अवसर है आगामी 13 मई व 20 मई को घर से बाहर निकलकर शत प्रतिशत मतदान में योगदान करें।जनपद में मतदान प्रतिशत को शत प्रतिशत करना है स्वयं के साथ आस-पड़ोस, समाज व परिवार के लोगो को मतदान के लिए जागरूक करना है। विशिष्ट अतिथि भूपेंद्र सिंह ने छात्रों से अपील की कि लोकतंत्र के महापर्व में हम सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी है।

हम सभी के पास वोट की ताकत है।एक वोट देकर व सभी से दिलवाकर इस पर्व में आहुति अवश्य डाले।उपस्थित छात्रों व शिक्षकों ने शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ ली एवं मतदान में बढ़ चढ़कर सहभागिता करने के लिए आश्वस्त किया।इस दौरान फार्मेसी प्राचार्य कमल पाठक,बीएड विभागाध्यक्ष सचिन श्रीवास्तव, कार्यालय अधीक्षक शिवा जी अवस्थी,शिक्षक मानस पाण्डेय,रामेंद्र मणि, प्रमोद श्रीवास्तव, विवेक बाजपेयी, श्याम जी त्रिपाठी, संजीव मिश्र सहित बीएड, डीफार्मा व एलएलबी के सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button