गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : मेरे घर में मुसीबत का कोई कोना नहीं होता-डा0गोविन्द

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। है हर दम मेरे सर पर हाथ मेरी माँ की दुआओं का, मेरे घर में मुसीबत का कोई कोना नहीं होता. माँ को समर्पित यह सुंदर पंक्तियाँ जनपद के वरिष्ठ एवं लोकप्रिय कवि डाक्टर गोविन्द ओझा ने सोमवार की शाम मधुकर पुर में आयोजित कवि सम्मेलन में प्रस्तुत कीं. श्री वैष्णव देवी नवयुवक दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन का शुभारंभ जनपद के सुविख्यात कवि विजय कृष्ण नारायण सिंह द्वारा प्रस्तुत सुमधुर देवी गीत से हुआ.।

अपनी बारी में जनपद के ख्यातिलब्ध कवि डाक्टर विनयकांत मिश्र ने राम- रावण समर को अपनी कविता के माध्यम से जीवंत किया. डाक्टर विनयकांत मिश्र ने दुर्गा मां के सभी रूपों को समर्पित कविता प्रस्तुत कर श्रोताओं को श्रद्धा से ओतप्रोत किया. संचालन कर रहे नियाज कपिलवस्तुवी द्वारा प्रस्तुत आपसी प्रेम और मानवता आधारित रचनाएँ भी खूब पसंद की गईं. कार्यक्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, मुख्य यजमान लक्ष्मण गुप्ता, सहित राज्य कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामकरन गुप्ता सहित वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा,रोटेरियन कैलाशमणि त्रिपाठी,सुजीत जायसवाल,शुभम श्रीवास्तव,रामस्वरूप अग्रहरि, प्रहलाद, श्यामदेव, मुकेश, पिन्टू शुक्ला, दिलीप गुप्ता, टिकोरी सहित बड़ी संख्या में श्रोताओं की उपस्थिति रही।

 

Related Articles

Back to top button