भनवापुर : सात फुट लंबी लौकी नरेंद्र शिवानी का बीज किसानों के लिए लाभकारी
दैनिक बुद्ध का सन्देश
भनवापुर। कृषि विज्ञान केन्द्र, सोहना सिद्धार्थनगर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर ओम प्रकाश के दिशानिर्देशन में केंद्र पर उद्यान अनुभाग के अंतर्गत मचान विधि द्वारा लंबी लौकी की प्रजाति नरेंद्र शिवानी का प्रदर्शन लगाया गया था। जो जिले के किसानों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। इस प्रजाति की खेती हेतु किसानों द्वारा बीज की मांग की गई थी। जो कि अब केंद्र द्वारा बीज तैयार कर लिया गया है । और बिक्री हेतु उपल्ब्ध है। लौकी प्रजाति नरेंद्र शिवानी का बीज केंद्र पर सीमित मात्रा में है जो कि पहले आओ और पहले पाओ आधार पर दिया जायेगा।
केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक डाक्टर प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि इस प्रजाति का रंग, स्वाद व पोषक तत्व अन्य किस्मों के समान ही होते हैं। इसमें प्रोटीन 0.2 प्रतिशत, वसा 0.1 प्रतिशत, फाइबर 0.8 प्रतिशत, शर्करा 2.5 प्रतिशत, ऊर्जा 12 किलो कैलोरी, नमी 96.1 प्रतिशत है। इस प्रजाति की बुवाई जून जुलाई महीने में ही की जाती है तथा लौकी की पौधों के बीच की दूरी 1.5-2.5 मीटर रखे। पौधों को नियमित रूप से पानी दें। इस किस्म की औसत लंबाई 5 से 6 फीट एवं अधिकतम 8 फीट तक होती है। इस किस्म का औसत उत्पादन 700-800 कुंतल प्रति हेक्टेयर है जबकि अच्छी देखभाल से इसका उत्पादन 1000 कुंतल प्रति हेक्टेयर तक प्राप्त किया जा सकता है।