सिद्धार्थनगर : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में हुईं। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह भ्रमणशील रहकर नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान यदि कोई अध्यापक बिना अवकाश स्वीकृत कराये अनुपस्थित पाया जाता है, तो उनके विरूद्ध कड़ी कायर्वाही करें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि विद्यालयों में स्मार्ट क्लास व अन्य माध्यम से बच्चों को बेहतर शिक्षण सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाय।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के अन्तगर्त 14 मूलभूत सुविधाओं से संतृप्तीकरण की स्थिति के सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से जानकारी प्राप्त की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर विद्यालयों में आपरेशन कायाकाल्प के अन्तर्गत सौन्दयीर्करण का कार्य कराया जा चुका है। ज्यादातर विद्यालयों के शिक्षक दीक्षा ऐप से जुड़ चुके हैं और ऑनलाइन व्यवस्था से ही अवकाश प्राप्त कर रहे हैं। इसके अलावा स्कूल चलो अभियान, आपरेशन कायाकल्प, फर्नीचर आपूर्ति, तथा अन्य विन्दुओ की समीक्षा की गयी। विद्यालय की बाउन्ड्री वाल बनवाने तथा जर्जर भवनो का ध्वस्तीकरण कराने की कार्यवाही पूर्ण कर लिया गया है। छात्राओ को आयरन की गोली खिलाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा मिड-डे मील की समीक्षा की गयी। इस बैठक में उपरोक्त अतिरिक्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।